कुणाल कामरा की व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी पर सीएम योगी का पहला र‍िएक्‍शन

कुणाल कामरा की व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी पर सीएम योगी का पहला र‍िएक्‍शन
नई द‍िल्‍ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की पहली प्रत‍िक्र‍िया सामने आई है। योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा, ”आपकी अभि‍व्‍यक्‍त‍ि की स्‍वतंत्रता क‍िसी दूसरे पर व्‍यक्‍त‍िगत प्रहार करने के ल‍िए नहीं हो सकती है। दुर्भाग्‍य है क‍ि कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करना, व‍िभाजन की खाई को और चौड़ी करने के ल‍िए इस अभि‍व्‍यक्‍त‍ि की स्‍वतंत्रता को अपना जन्‍मस‍िद्ध अधि‍कार मान ल‍िया है।”कॉमेडियन कुणाल कामरा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर व‍िवाद जारी है। इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बोलने की स्वतंत्रता है, लेक‍िन हर चीज की सीमा होनी चाहिए। शिंदे ने अपने ऊपर कटाक्ष की तुलना किसी व्यक्ति के खिलाफ बोलने की सुपारी लेने से की। उन्होंने कहा कि मैं भी व्यंग्य को समझता हूं, लेक‍िन किसी के खिलाफ बोलते वक्त एक शिष्टाचार होना चाहिए। वरना क्रिया ही प्रतिक्रिया की वजह बनती है।

उधर, कुणाल कामरा ने अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर द‍िया है। हैबिटेट स्टूडियो पर तोड़फोड़ पर कामरा ने कहा कि एक मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है। वह मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। कामरा ने अपने बयान में कहा कि एक कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया। उन्‍होंने कहा, ”मैंने जो कहा वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजीत पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मुझे इस भीड़ से डर नहीं है और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।”
Jamia Tibbia