मंत्रिमंडल संग त्रिवेणी में आज डुबकी लगाएंगे सीएम योगी, कैबिनेट बैठक के बाद जाएंगे संगम तट
महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्रियों को बुलाया गया है। यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआइपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। गंगा स्नान के बाद सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे। स्नान में प्रयागराज समेत आसपास के कई जिलों के सांसद व विधायक भी रहेंगे।
आज 11 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
मंत्रिमंडल समूह की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह लगभग 11 बजे हेलीकाप्टर से डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वह कार से त्रिवेणी संकुल जाएंगे।