मेरठ में बोले CM Yogi ‘गाजियाबाद में बनेगा एम्स का सब सेंटर, मेरठ-हापुड़ को मिलेगा लाभ, दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर’

मेरठ में बोले CM Yogi ‘गाजियाबाद में बनेगा एम्स का सब सेंटर, मेरठ-हापुड़ को मिलेगा लाभ, दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर’
मेरठ। मेरठ में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि गाजियाबाद में एम्स दिल्ली का सब सेंटर बनाया जाएगा, इससे मेरठ और हापुड़ और पास के जिलों को लाभ मिलेगा। सीएम योगी कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ईएसआइसी अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर संबोधित कर रहे थे। अस्पताल का वर्चुअल भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा आयुष्मान का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब आयुष्मान का लाभ मिलेगा। आज इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री कर रहे हैं। मेरठ के श्रमिकों को लखनऊ और गोरखपुर के अस्पताल की तरह सुविधा प्राप्त होगी। 2017 के बाद 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गया है या बना रहे हैं।
सीएम ने बताया कि एम्स दिल्ली का सब सेंटर गाजियाबाद में बनाने जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए विकल्प तलाशा गया है कि जमीन हम देंगे और पब्लिक प्राइवेट भागीदारी से अस्पताल बनेगा। इससे मेरठ,हापुड़ को लाभ मिलेगा।

विडियों समाचार