महाराष्ट्र में गरजे सीएम योगी, कहा- ‘जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं, वे अपनी पसंद के स्थान पर जाएं’
मुंबई: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आयोजित एक जनसभा में तीखा बयान दिया। महाराष्ट्र की तेओसा विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद हैं, वे वहां जाएं।” उन्होंने भारत के अंदर हिंदू धर्म और संस्कृति पर जोर देते हुए सवाल किया, “इस देश में कौन ऐसा भारतीय होगा जो राम और बजरंग बली को न मानता हो?”
‘राम नवमी की शोभायात्रा पर लगाए जा रहे प्रतिबंध’
योगी ने कहा कि आज राम नवमी की शोभायात्रा पर कई स्थानों पर रोक लगाई जाती है और हनुमान चालीसा के पाठ में बाधाएं खड़ी की जाती हैं। उन्होंने कहा, “याद करिए, त्रेता युग में बजरंग बली के समय इस्लाम जैसी कोई चीज नहीं थी। आज अगर हम हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और राम नवमी की शोभायात्रा निकालते हैं, तो इसे कई कारणों से रोका जाता है।” योगी ने इस बयान के जरिए सांस्कृतिक अस्मिता और धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा उठाते हुए जनता से अपील की कि जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं हैं, वे अपनी पसंद के स्थान पर जाएं।
‘एकता के लिए शिवाजी महाराज का संदेश’
सीएम योगी ने छत्रपति शिवाजी महाराज का उदाहरण देकर एकता का संदेश दिया और लोगों को विभाजन के खतरों के प्रति चेताया। उन्होंने कहा, “जब भी हम बंटे हैं, हम कटे हैं।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे एकजुट रहें और छत्रपति शिवाजी महाराज के सिद्धांतों को अपनाएं, जिन्होंने मराठा साम्राज्य को एकता के बल पर मजबूत किया था।
विपक्ष पर ‘महा अनाड़ी’ का हमला
विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए योगी ने महा विकास अघाड़ी गठबंधन को ‘महा अनाड़ी’ करार दिया। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश और भारतीयता के मूल्यों पर कभी गंभीरता से विचार नहीं किया गया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “रामलला को उनके भव्य मंदिर में स्थापित करना तो बस शुरुआत है। अब हम काशी और मथुरा की ओर भी आगे बढ़ चुके हैं।”