लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कारगिल युद्ध स्वतंत्र भारत का ऐसा युद्ध है जो भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था। भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम को दुनिया ने देखा। इस युद्ध में अनेक वीर सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मातृभूमि की रक्षा की थी। उन पराक्रमी वीरों की शौर्य गाथा को हम कभी नहीं भुला सकते हैं।

jagran

योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि बेहतर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए हमें साथ आना होगा। इसके लिए हमें अपनी कमियों को दूर करना होगा। राज्य सरकार कारगिल युद्ध में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ खड़ी है। बता दें क‍ि 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और उनकी सेना को कारगिल से खदेड़ कर त‍िरंगा फहराया था।

इस खास मौके पर हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए विजय दिवस’ मनाया जाता है। आज का दिन आपरेशन विजय की सफलता का प्रतीक माना जाता है। साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चला युद्ध मई से जुलाई तक हुआ था। ऑपरेशन विजय के दौरान भारत के कई वीर सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी लेकिन वह एक इंच भी अपनी जमीन से पीछे नहीं हटे थे।