CM Yogi in Moradabad : मजदूरों के ल‍िए सरकार पूरी व्यवस्था करेगी, उनके बच्चों का खर्च भी उठाएगी : मुख्‍यमंत्री

CM Yogi in Moradabad : मजदूरों के ल‍िए सरकार पूरी व्यवस्था करेगी, उनके बच्चों का खर्च भी उठाएगी : मुख्‍यमंत्री

मुरादाबाद । मुरादाबाद मंडल के निर्माण श्रमिकों की 2600 बेटियों की सामूह‍िक शादी कराई गई। इस दौरान सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी पहुंचे। सीएम योगी ने कहा क‍ि सामूह‍िक व‍िवाह योजना बेहतर है, इसके माध्‍यम से सवा लाख कन्‍याओं का व‍िवाह कराया जा चुका है। आज हाई लेवल की शादी है, इस सामूह‍िक व‍िवाह में सीएम को भी आना पड़ा।

​​​​​मुख्यमंत्री ने कहा कि जोड़ों को प्रदेश सरकार की शुभकामनाएं हैंं, सामूहिकता भारतीयता की पहचान है, जीवन में सामूहिकता का महत्व है। सामूहिकता का नतीजा है कि इतना बड़ा आयोजन हो सका। वैश्विक महामारी से बचाने के लिए पीएम ने लाकडाउन का निर्णय लिया। पीएम के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है। 54 लाख मजदूरों को कोरोना काल में भत्ता दिया गया। कोरोना काल में कोई भी भूखा नहीं सोया। राष्ट्र का निर्माण करने वालों श्रमिक मजदूरों की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी, इसके अलावा श्रमिकों के बच्चों का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी। कहा क‍ि जनधन योजना में पैसे भेजे गए। 12 करोड़ किसानों के खातों में सम्मान निधि पहुंची। देश को कोरोना महामारी से पीएम ने बचाया, सरकार ईमानदारी से परिवर्तन लाना चाहती है। इससे दलालों को परेशानी हो रही है। इस दौरान सीएम ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का बखान किया। कहा क‍ि बेटी सबकी होती है। इसलिए सामूहिक विवाह योजना चलाई गई है। बिना किसी विवाद के विवाह हो रहा है। शादी का कार्ड कमिश्नर और डीएम ने बांटे, इससे सामूहिकता का दर्शन हो रहा है। इस दौरान 183 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास क‍िया गया।

तैयार कराए गए थे पकवान 

इस कार्यक्रम में मेहमानों के आने का सुबह से ही शुरू हो गया था। घराती और बरातियों के लिए पकवान तैयार कराए गए थे। इस दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता रही। आयोजन में शाम‍िल होने के ल‍िए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य देर रात को ही मुरादाबाद पहुंच गए थे। इसके अलावा आयोजन मेंं कई अन्‍य मंत्री और विधायक भी शाम‍िल हुए। सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार फेस-दो में निर्माण श्रमिकों की बेटियों की सामूहिक शादी के लिए व्यवस्थाएं की गईंं थी। पिछले पांच दिन से टेंट लगाने का काम चल रहा था। पंडित के अलावा मौलाना और अन्य धर्मों के वैवाहिक कार्यक्रम कराने वाले धर्मगुरु भी पहुंचेे थे। सुबह दस बजे से पहले ही सामूहिक शादी के कार्यक्रम में दूल्हा और दुल्हन का अपने परिवार समेत पहुंच चुके थे। कार्यक्रम स्थल पर खाने की व्यवस्था की गई  थी। वीआइपी के लिए खाने का अलग से इंतजाम किया गया था।

बड़ी ज‍िम्‍मेदारी हो गई पूरी

इस सामूह‍िक शादी का आम से लेकर खास तक गवाह बने। बेट‍ियों की शादी और न‍िकाह होने पर उनके माता-प‍िता भी काफी खुश नजर आए। वजह ये थी सरकार की योजना के माध्‍यम से उनकी एक बड़ी ज‍िम्‍मेदारी पूरी हो गई। उनका कहना था क‍ि आज उनके सपने पूरे हो गए। बेट‍ियों की शादी माता-प‍िता की बड़ी ज‍िम्‍मेदारी होती है, आज काफी सुकून म‍िला, बेटी ससुराल चली जाएगी।

नव जोड़ों में द‍िखा गजब का उत्‍साह 

इस सामूह‍िक शादी में शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों और न‍िकाह पढ़ने वाले जोड़ों में गजब का उत्‍साह द‍िखा। जीवन की नई शुरुआत को लेकर उनके चेहरे पर उमंग साफ नजर आ रहा था। हालांक‍ि एक युवती रानी को कुछ न‍िराश होना पड़ा। दरअसल उसके दूल्‍हेे को चंडीगढ़ से आना था, ऐन वक्‍त पर पता चला क‍ि ज‍िस बस से युवक आ रहा था वह बस खराब हो गई है। ऐसे में सज-धजकर वह होने वाले पत‍ि के आने की राह देख रही है।


विडियों समाचार