गाजियाबाद के श्मशान घाट हादसे पर सीएम योगी आदित्यवाथ नाराज, बोले- अफसरों की ऐसी लापरवाही अक्षम्य

गाजियाबाद के श्मशान घाट हादसे पर सीएम योगी आदित्यवाथ नाराज, बोले- अफसरों की ऐसी लापरवाही अक्षम्य

लखनऊ । कागजी रिपोर्ट में सब कुछ ‘ओके’ और ‘ऑल इज वेल’ बताने वाले शासन से जिलों तक में बैठे अधिकारियों के चेहरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने उजागर हो गए। गाजियाबाद के मुरादनगर की घटना से आहत और नाराज सीएम योगी ने अफसरों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा है कि यह घटना अफसरों की लापरवाही का परिणाम है। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दे दिया है कि इस हादसे से संबंधित मंडल और जिले के आला अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से 24 लोगों की मौत के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक की। घटना से व्यथित और नाराज सीएम योगी अधिकारियों पर जमकर बरसे। कहा कि इस तरह की लापरवाही अक्षम्य है। ऐसे अपराध करने वाले अफसरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर मंडलीय समीक्षा बैठक में अफसरों को साफ तौर पर यह निर्देश दिया गया था कि जिलों में हो रहे 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच टास्क फोर्स बनाकर करा ली जाए। इसके बावजूद यह रुख बना रहा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश भर में जहां भी निर्माण कार्य हो रहे हैं या हो चुके हैं, उनकी गुणवत्ता की जांच कर अधिकारी रिपोर्ट भेजें। एक भी निर्माण की गुणवत्ता में कमी मिली तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिले के आला अधिकारियों की होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त लहजे में संदेश दिया है कि इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार अफसरों के लिए शासन में कोई जगह नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने श्मशान घाट के हादसे में संबंधित मंडल और जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका की जांच के संकेत भी दिए हैं।

Jamia Tibbia