‘बुलडोजर से कचूमर निकाल जहन्नुम भेज दिया’, बिहार में माफियाओं पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ
 
						बिहार विधासभा चुनाव के बीच सिवान में एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में माफियाओं का बुलडोजर से कचूमर निकाल कर जहन्नुम भेज दिया है.
सीएम योगी ने कहा मैं परसों रघुनाथपुर में आया था और वहां मैं इसलिए आया था क्योंकि एक खानदानी माफिया वहां पर फिर से कब्जा करना चाहता है. उत्तर प्रदेश में हमने बुलडोजर से रौंद -रौंदकर इन माफियाओं का कचूमर निकालकर उत्तर प्रदेश की धरती से जहन्नुम के रास्ते उनके खोल दिए हैं. पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की नींव मजबूत हुई है.
सीएम योगी ने कहा ये बिहार की अस्मिता की लड़ाई है, हम बार-बार कहते हैं भारत तब विकसत होगा जब बिहार विकसित होगा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस-राजद ने गरीबों के लिए घर नहीं बनवाए.

 
			 
			 
			 
			 
			