सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने विधान भवन में डिजिटल कारिडोर का क‍िया शुभारंभ

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने विधान भवन में डिजिटल कारिडोर का क‍िया शुभारंभ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया विधान भवन में डिजिटल कारिडोर का उद्घाटन। डिजिटल कॉरिडोर में लगीं डिजिटल स्क्रीन पर विधानसभा के सदस्यों के चित्र व उनका विवरण प्रदर्शित होगा। राज्य सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं भी इस पर प्रदर्शित होगी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी उपस्थित थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधान भवन में निर्मित विधायी डिजिटल वीथिका का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा के कायाकल्पित पटल कार्यालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने नए कलेवर में ढले गए भाजपा विधानमंडल दल के कार्यालय का भी उद्घाटन किया। विधानसभा के गाइडेड टूर की आनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का भी शुभारंभ किया।


विडियों समाचार