भोपाल । एक फिर बार से मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सरकार अलर्ट हो गई है। लगातार लोगों के मन में डर बना हुआ है कि क्या दोबारा से देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा! यह डर ना सिर्फ आम जनता बल्कि मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक तक में है। इस संदर्भ में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो साफ पर कह दिया है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन ही उपाय, लेकिन अगर एक फिर से देश में लॉकडाउन लग गया तो देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी।