सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं का बजट

सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं का बजट
  • केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वर्ष 2002-23 के लिए आम बजट पेश किया। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बजट का स्‍वागत करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के के नेतृत्व

भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में आज वर्ष 2022 -23 का आम बजट पेश किया। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बजट का स्‍वागत किया और कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के नेतृत्व में तैयार किया गया 2022-23 का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला साबित होगा।

मध्य प्रदेश को बजट से मिली बड़ी सौगात

मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा कि बजट के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं। यह एक नए और समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत का बजट है। बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बजट में 35 फीसदी से ज्यादा की राशि बढ़ाई गई है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। बजट में राज्यों को अधिक धनराशि उपलब्ध कराने का भी अवसर दिया गया है। यदि बुनियादी ढांचे के विकास में धनराशि खर्च की जाएगी तो राज्यों में भी रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा मध्य प्रदेश को इस बजट से बड़ी सौगात मिली है। नदी जोड़ो परियोजना के तहत केन और बेतवा को जोड़ने पर 44000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। हमारा बुंदेलखंड अब बदल जाएगा।

80 लाख आवास निर्माण की घोषणा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख

आवास निर्माण की घोषणा का स्वागत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में गरीब, कमजोर वर्ग के ‘अपने घर’ का सपना साकार हो रहा है। पक्के घर में गरीब परिवार भी सम्मान का जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

डिजिटल करेंसी क्रांतिकारी कदम

देश की अपनी डिजिटल करेंसी को लान्च करने के कदम को क्रांतिकारी कदम बताते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि दूरदर्शी पीएम के नेतृत्व वाली सरकार का ये ऐतिहासिक फैसला है। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। डिजिटल मुद्रा अधिक मजबूत, कुशल, विश्वसनीय, भुगतान विकल्प की ओर ले जाएगी। इससे नकदी पर निर्भरता कम होगी।

किसानों से 1208 मीट्रिक टन धान-गेहूं खरीदेगी सरकार

बजट के अनुसार 2022-23 में सरकार 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन धान-गेहूं खरीदेगी और अब समर्थन मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा। इस बारे में सीएम शिवराज ने कहा कि यह किसान हितैषी सरकार है! उन्होंने अन्नदाता के लिए इतनी चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया


विडियों समाचार