CM रेखा गुप्ता का दावा, भारी बारिश के बाद भी दिल्ली में नहीं हुआ कोई जलभराव

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अखबारों में पानी से भरे मिंटो ब्रिज की तस्वीर छपना एक चलन था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि अगले मानसून तक दिल्ली की स्थिति और भी बेहतर हो जाएगी।
आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर जलभराव वाली सड़कों की तस्वीरें साझा कीं और भाजपा पर चारों ‘इंजन’ के बावजूद बाढ़ से निपटने में बार-बार विफल रहने का आरोप लगाया। लुटियंस दिल्ली में जलभराव की तस्वीरें शेयर करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, “ये लुटियंस दिल्ली है। सिर्फ़ एक घंटे की बारिश में, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास के पास सड़क का ये हाल है।”
भाजपा के असफल वादों की निंदा करते हुए भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा और अन्य मंत्रियों व नेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि इस साल दिल्ली नहीं डूबेगी। उन्होंने कहा था कि जलभराव रोकने के लिए सभी ज़रूरी तैयारियाँ कर ली गई हैं। अगर सब कुछ ठीक था, तो सिर्फ़ एक घंटे की बारिश में दिल्ली में बाढ़ क्यों आ गई?