सीएम नीतीश कुमार ने कहा, जमीन की कीमत बढ़ती जा रही, केंद्र में मुआवजे में थोड़ा उदारता बरते

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, जमीन की कीमत बढ़ती जा रही, केंद्र में मुआवजे में थोड़ा उदारता बरते

पटना । कोईलवर पुल के समानांतर बने पुल के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जब अपने संबोधन में जमीन अधिग्रहण में गति लाने की बात कही तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जमीन की कीमत बढ़ती जा रही, मुआवजे में थोड़ा उदारता बरतें। राज्य में जमीन की कीमत को देखते हुए ध्यान दीजिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन अधिग्रहण जल्दी से हो वह इस दिशा में प्रयास करेंगे। असल में इतनी सड़क बनी है और विकास के काम हुए हैं कि लोगों की उम्मीद बढ़ गयी है। कई बार तो राज्य सरकार को खुद भी राशि देनी पड़ी है। राज्य सरकार इस लक्ष्य पर काम कर रही है कि सड़कें इस तरह से हो जाएं कि पांच घंटे के भीतर सूबे के किसी भी हिस्से से राजधानी पहुंचा जा सके।

बक्‍सर का बनारस से हो सीधा संपर्क

मुख्यमंत्री ने कहा आज जिस पुल का उद्घाटन हो रहा है उसके निर्माण को हमने कई बार खुद जाकर देखा। दानापुर से बिहटा के बीच एलिवेटेड सड़क बनना है। यह भी बहुत उपयोगी होगा। इसके लिए भी सरकार को जो करना है वह हो जाएगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से यह अनुरोध किया कि बक्सर से बनारस का सीधा संपर्क हो जाए इसे भी देख लीजिएगा।

रोजगार बढ़ेगा, उद्योग को भी बढ़ावा

इथनॉल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने प्रथम कार्यकाल में ही इस दिशा में पहल की थी। 22 हजार करोड़ का निवेश करने वाले थे लोग। पर केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी। उन्हें खुशी है कि वर्तमान में केंद्रीय मंत्री द्वारा ही इथनॉल की दिशा में आगे बढ़ने को कहा जा रहा। जो काम हम अपने प्रथम कार्यकाल में करना चाह रहे थे वह चौथे कार्यकाल में पूरा कर पाएंगे। इससे रोजगार बढ़ेगा और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।


विडियों समाचार