दिल्ली शराब घोटाला मामले में बढ़ सकती है सीएम केजरीवाल की मुश्किले, राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए हुए रवाना

New Delhi : दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया था। के. कविता को ईडी की टीम दिल्ली लेकर आ गई है ताकि उनसे विस्तार से पूछताछ हो सके। एक तरफ जहां के. कविता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।