दिल्ली के सीएम केजरीवाल सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं मनाएंगे होली, लोगों से की ये अपील

दिल्ली के सीएम केजरीवाल सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं मनाएंगे होली, लोगों से की ये अपील

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक तौर पर किसी भी होली समारोह में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनज़र इस बार सार्वजनिक तौर पर आयोजित हो रहे होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहा हूं। आप सभी से अपील है कि केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के मद्देनजर दिल्ली वासियों से होली का त्योहार सार्वजनिक स्थल पर नहीं मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार अपने परिवार में ही मनाएं। ऐसे कार्यक्रम न करें, जिससे कोरोना का विस्फोट हो जाए।

इस होली पर रंग नहीं, वैक्सीन लगवाएं

उधर, राजधानी दिल्ली में इन दिनों इस होली पर रंग नहीं, वैक्सीन लगवाएं अभियान चलाया जा रहा है। करोलबाग इलाके की आरडब्ल्यूए मिलकर यह अभियान चला रही है, जिसमें वह अधिक से अधिक बुजुर्गो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। साथ ही उनका हौसला बढ़ा रही है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं, नई दिल्ली जिला प्रशासन भी लोगों की इस मुहिम में उनके साथ है। शनिवार को प्रशासन की ओर से इस बार रंग नहीं वैक्सीन लगवाना और कोरोना को मार भागना मुहिम की शुरुआत की गई। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि नई दिल्ली जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। साथ ही बुजुर्ग लोगों का पंजीकरण कर रहा है।

वहीं, इंडिया गेट के पास शनिवार को प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे, जिन्होंने वहां बिना मास्क पहनने वाले लोगों के चालान काटे। जो लोग चालान नहीं दे पाए उनकी कोरोना जांच की गई। हालांकि इस दौरान कई व्यक्ति जांच कराने से मना करने लगे, लेकिन बाद में उन्हें चालान काटने की बात कही गई तो उन्होंने जांच कराई। इसके साथ ही ऐसे लोगों के चालान भी काटे गए, जो संक्रमित मिले।


विडियों समाचार