CM जयराम ठाकुर बोले, कांग्रेस के बड़े नेता असेंबली में नही दिखेंगे
CM जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रिकार्ड मतदान हुआ है. कहा कि जनता का जो निर्णय होगा वो सभी को स्वीकार्य करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है.
New Delhi : हिमाचल प्रदेश में चुनाव के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्हें ने कहा कि इस बार प्रदेश में रिकार्ड मतदान हुआ है. मैं जनता का इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. राज्य में शुरूआत से ही बीजेपी के पक्ष में रूझान देखने को मिला. पूरे प्रदेश में मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर मतदान किया. सीएम ने कहा कि जनता का जो निर्णय होगा वो सभी को स्वीकार्य करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. परिणाम आने दीजिए कांग्रेस के बड़े बड़े नेता असेंबली में नही दिखेंगे.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते 12 नवंबर को मतदान हुए थे और मतो की गणना 8 दिसंबर को की जाएगी.