नागपुर हिंसा को सीएम फडणवीस ने बताया सुनियोजित हमला, बोले- ‘कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं’

नागपुर हिंसा को सीएम फडणवीस ने बताया सुनियोजित हमला, बोले- ‘कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं’

नागपुर में सोमवार की रात हिंसा भड़क गई। इसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा। वहीं इस मुद्दे पर आज मंगलवार को सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बयान दिया। विधानसभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जला दी गईं। यह एक सुनियोजित हमला लगता है। किसी को भी कानून-व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, “यह हिंसक घटना और दंगे पूर्व नियोजित प्रतीत होते हैं।” उन्होंने कहा, “छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए।”

Jamia Tibbia