सुरंग में फंसे मजदूरों से CM धामी ने की बात, कहा-PM रोज सुबह लेते हैं अपडेट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग में फंसे मजदूरों को भरोसा दिलाया कि जल्द रेस्क्यू टीम उनकी मदद करने के लिए पहुंचने वाली हैं. उन्होंने मजदूरों का सभी व्यवस्थाओं का ब्योरा दिया.
नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की कवायद जारी है. अब बस कुछ कदम दूर हैं ये कर्मी. दरअसल सुरंग में 45 मीटर तक अंदर जाने के बाद ऑगर मशीन ने काम करना बंद कर दिया था. इसका कारण था कि मलबे में सरिया रुकावट बन रही थीं. इसके बाद काम को रोककर इन सरियों को काटने का काम शुरू हो गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मजदूरों का मनोबल बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उसने बातचीत की. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मजदूरों को इस बात का भरोसा दिलाया कि रेस्क्यू टीम जल्द उनकी मदद के लिए पहुंचने वाली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनकी हर दिन चिंता करते हैं और सुबह सात बजे उनसे हमेशा अपडेट लेते रहते हैं.
सीएम धामी ने सुरंग में फंसे कर्मियों में से एक गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने उनका हालचाल लिया. उन्होंने कहा सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. देशभर से मशीनें इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. इसे लेकर खुद प्रधानमंत्री सुबह सात बजे हर रोज अपडेट लेते हैं. इस दौरान सीएम धामी ने मजदूरों से टनल में पहुंच रहे खाने और पीने की सामग्री के बारे में पूछा.
उन्होंने मजदूरों को बताया कि परिवारजनों तक उनके वीडियो और फोटो भेज दिए गए हैं. आप इस दौरान चिंता न करें. यहां पर हमने एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था भी की है. इससे किसी को मेडिकल इमरजेंसी तुरंत पहुंचाई जा सकती है. एयरलिफ्ट भी किया जाएगा.