इस तारीख को महाकुंभ जाएंगे CM भजनलाल, परिवार, कैबिनेट और अफसर भी होंगे साथ

इस तारीख को महाकुंभ जाएंगे CM भजनलाल, परिवार, कैबिनेट और अफसर भी होंगे साथ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। अब तक 35 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में शामिल होकर गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। वहीं, अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी महाकुंभ में शामिल होने की तैयारी में हैं। उनकी महाकुंभ यात्रा की तारीख भी फिक्स हो गई है। आइए जानते हैं सीएम भजनलाल की प्रयागराज यात्रा का पूरा शेड्यूल।

इस तारीख को महाकुंभ जाएंगे सीएम भजनलाल

सामने आई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परिवार समेत महाकुंभ जाएंगे। उनकी ये यात्रा 8 फरवरी की तारीख को होगी। सीएम भजनलाल के साथ मंत्रिपरिषद, विधायक और अफसर भी महाकुंभ जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, मंत्रिपरिषद के लगभग सभी सदस्य, BJP के विधायक परिवार सहित महाकुंभ जाएंगे।

171 सदस्यों की लिस्ट तैयार 

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्नान के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल समेत करीब 171 सदस्यों की लिस्ट तैयार की गई है। अफसरों में CS सुधांश पंत, DGP यूआर साहू, सीएम ACS शिखर अग्रवाल, जोगाराम समेत आलाधिकारी महाकुंभ जाएंगे। इन सभी की महाकुंभ यात्रा 1 दिन की ही होगी। सभी लोगों के ठहरने की व्यवस्था प्रयागराज में राजस्थान मंडप में रहेगी।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *