PM मोदी की डिग्री मांगने पर लगा जुर्माना तो CM अरविंद केजरीवाल ने किया ये Tweet

PM मोदी की डिग्री मांगने पर लगा जुर्माना तो CM अरविंद केजरीवाल ने किया ये Tweet

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मांगने पर गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगा दिया है. HC ने यह भी कहा है कि पीएमओ को प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक करने की कोई आवश्यकता नहीं है. सीएम अरविंद केजरीवाल जुर्माना लगाए जाने से काफी नाराज हैं. इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर सवाल उठाया है.

गुजरात हाई कोर्ट द्वारा जुर्माना लगाए जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्या देश को ये भी जानने का अधिकार नहीं है कि उनके प्रधानमंत्री कितने पढ़े लिखे हैं? इन्होंने अदालत में डिग्री दिखाए जाने का जबरदस्त विरोध किया. क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर हर्जाना लगा दिया जाएगा? आखिर ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री देश के लिए बेहद खतरनाक हैं…

आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल से पहले कांग्रेस के नेताओं ने भी चुनाव के दौरान कई बार ये मुद्दा उठाया था. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री के भी मुद्दे उठ चुके हैं, लेकिन इस बार इस मुद्दे को गुजरात HC ने गंभीरता से लिया और सीएम केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का हर्जाना लगा दिया.


विडियों समाचार