अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन समापन सत्र का आयोजन

गंगोह [24CN] : दिनांक 19-03-2025 को शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज एवं स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन समापन सत्र का आयोजन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का विषय “इनोवेशन इन हुमानिटीज़, एग्रीकल्चर, एंड टेक्नोलॉजी: ए वे टू विकसित भारत” रहा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत के विकास की दिशा में नवीनीकरण और नवाचार के महत्व को उजागर करना रहा।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरे दिन वैलेडिक्टरी सेशन के साथ सम्पन हुआ, जिसमे लगभग 104 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से शोध पत्र प्रस्तुत किये गए। इसके पश्चात ऑनलाइन माध्यम से सेशन चेयर श्री मधुसूदन मिश्रा आई.ए.एस रिटायर्ड, रजिस्ट्रार जे. के. यूनिवर्सिटी कटक, डॉ. मंजुला गोयल, आर. के. एस.डी. कॉलेज कैथल, प्रो. मौसम सिन्हा, कॉर्पोरेट ट्रेनर एंड विजिटिंग प्रोफेसर आदि अतिथिगण सेशन में सम्मलित हुए।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम सत्र में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से शामिल आमंत्रित मुख्य अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया, जिनमे प्रोफेसर दुर्ग सिंह चौहान प्रो चांसलर जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा, प्रोफेसर एस. पी. गर्ग आईआईएमए एलुमनाई, शिकागो, डॉ. विपिन के. शर्मा डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेन लैंग्वेज जज़न यूनिवर्सिटी, सऊदी अरब, श्री मधुसूदन मिश्रा आई.ए.एस रिटायर्ड, रजिस्ट्रार जे.के.यू यूनिवर्सिटी कटक, डॉ. राजबीर सिंह प्रोफेसर गौचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारान व डॉ. दिव्या ठाकुर प्रोफेसर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब, डॉ. मंजुला गोयल, आर.के.एस.डी. कॉलेज कैथल, प्रो. मौसम सिन्हा, कॉर्पोरेट ट्रेनर एंड विजिटिंग प्रोफेसर, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह शामिल रहे। तत्पश्चात प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट पढ़ी।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को सम्मलेन की सफलता पर अनेक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अन्य शिक्षकगण डॉ. विकास पंवार, डॉ. करुणा अग्रवाल, डॉ. शिवानी, डॉ. महेन्द्रू गौतम, जूही अग्रवाल, विकास कुमार, अभिषेक, दीपक, रोहित, अंकुर कुमार, कुलदीप चौहान तकनीकी सहयोगी पुष्पेंद्र कुमार, आदि का विशेष योगदान रहा।