‘पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को दे दी क्लीन चिट…’, चिदंबरम के बयान पर मचा सियासी घमासान; कांग्रेस ने भी किया किनारा

नई दिल्ली। लोकसभा में अब से कुछ देर में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी। संसद में होने वाली चर्चा से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद बड़ा राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया।
दरअसल, एक साक्षात्कार के दौरान पी चिदंबरम ने कहा कि पहलगाम हमले में घरेलु आंतकवादी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सबूत बताते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। पी चिदंबरम के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा दुश्मन को बचाने के लिए पीछे हट जाती है।