चंदौली में सीएम की उपस्थिति में सीजेआइ ने प्रदेश के छह न्यायालय परिसरों का किया शिलान्यास
चंदौली। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) सूर्यकांत शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में चंदौली समेत प्रदेश के छह जनपद शामली, औरैया, महोबा, अमेठी व हाथरस में निर्माणाधीन 1500 करोड़ की लागत से एकीकृत न्यायालय परिसर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीजेआइ ने वकीलों को संबोधित भी किया।
उनके साथ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली के अलावा सुप्रीम कोर्ट के पांच व हाई कोर्ट के 18 अन्य न्यायाधीश भी शामिल हुए। चंदौली में 236 करोड़ रुपये की लागत से न्यायालय परिसर, न्यायिक अधिकारियों के आवास के अलावा वकीलों के चैंबर का निर्माण कराया जा रहा।
