कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें नागरिक: एसडीएम

- सहारनपुर के नकुड़ में शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते एसडीएम सुरेंद्र कुमार।
नकुड़। हाईकोर्ट के आदेशों व आगामी त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए शासन स्तर पर कई विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
एसडीएम ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार मिशन शक्ति, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन कड़ा, ऑपरेशन खोज, नशामुक्ति अभियान, यातायात व्यवस्था सुधार, दुकानों पर अवैध रूप से हो रही एसिड बिक्री, स्वछता अभियान आदि पर रोक लगाने तथा महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन अभियानों का उद्देश्य समाज में शांति सुरक्षा तथा जागरूकता का वातावरण तैयार करना है। बैठक में उपजिलाधिकारी ने सभी से आपसी भाईचारे को बनाए रखने, त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद की स्थिति में लोग सीधे प्रशासन से संपर्क करें ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति की भी सहायता के ततपर है। बैठक के आयोजक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप चीमा, उपनिरीक्षक संजय शर्मा, उमेन्द्र मलिक, अजीत सिंह, शिवम चैधरी, शौकीन खान, ग्राम प्रधान मोनू कुमार, सभासद जुनैद असगर, आमिर कुरैशी, मेनपाल सिंह, मुनेश कुमार, संदीप कर्णवाल, सभासद प्रेमलता, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सैनी, पूर्व सभासद विक्रम सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।