अतिक्रमण के खिलाफ नगर के भायला रोड गरजा बुलडोजर
- नगर में कई स्थानों से हटवाया गया अतिक्रमण, चालान काट कर वसूल किया जुर्माना
देवबंद [24CN] : अतिक्रमण की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। बृह्स्पतिवार को प्रशासन व पालिका की टीम ने पठानपुरा और घास मंडी समेत अन्य इलाकों में अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया।
बृहस्पतिवार को एसडीएम दीपक कुमार व पालिका के ईओ धीरेंद्र कुमार रॉय के नेतृत्व में पालिका की टीम ने पुलिस बल के साथ एमबीडी चैक से लेकर घास मंडी और भायला रोड पर अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। इससे अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि जिन स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। यदि वहां पर पुनः कोई अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान सीओ रामकरण सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक विकास चैधरी, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, सुंदरलाल आदि मौजूद रहे।
