पौधारोपण से ही होगा शहर सुरक्षित: नगरायुक्त

- सहारनपुर में न्यू माधोनगर में पौधारोपण करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व पार्षद पिंकी गुप्ता आदि।
सहारनपुर [24CN] । नगर निगम द्वारा शुरु किये गए ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर” अभियान के अंतर्गत ब्रहस्पतिवार को न्यू माधव नगर में विष्णुधाम मंदिर के निकट नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह, समाजसेवी सुशील अग्रवाल व पार्षद पिंकी गुप्ता ने वृक्षारोपण किया। वार्ड 38 न्यू माधव नगर में विष्णुधाम मंदिर के निकट राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुरÓ के सपने को साकार करने के लिए नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह, समाजसेवी सुशील अग्रवाल, पार्षद पिंकी गुप्ता, साहित्यकार डॉ.वीरेन्द्र आजम, राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल आदि ने कनेर, चांदनी, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गए।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम सहारनपुर को प्रदूषण मुक्त करने और शहर का सौंदर्यकरण करने के लिए लगातार वृक्षारोपण कर रहा है। वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम अपनी भावी पीढ़ी को पर्यावरण की दृष्टि से एक सुरक्षित शहर दे सकते है। नगरायुक्त ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने घर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और दूसरों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उन्होंने विष्णु मंदिर में मिशन सुनहरा कल फोर्स द्वारा मंदिर के फूल पत्तों के निस्तारण के लिए होम कंपोस्टर प्रबंधन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि घरों के किचन वेस्ट से खाद बनाकर न केवल उसका निस्तारण कर सकते है, बल्कि अपने गमलों और किचन गार्डन के लिए निशुल्क खाद भी प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर रणवीर देव गुप्ता,अनुपम गौड़, पं.सुशील कौशिक,शंकर अरोड़ा, संजय सैनी, प्रीति ठकराल के अलावा फोर्स के अर्श चौधरी, नरेश, चंदन भारद्वाज, तबरेज आदि भी मौजूद रहे।