नगर विधायक ने संविदा कर्मचारियों के मुद्दे को विधानसभा में उठाने का दिया आश्वासन

- सहारनपुर में राजकीय मेडिकल कालेज में वार्ड ब्वाय के धरने को सम्बोधित करते नगर विधायक संजय गर्ग।
सहारनपुर [24CN]। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग ने मौलाना महमदूल हसन राजकीय मैडिकल कालेज मे नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ धरनारत संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की तथा संविदा कर्मचारियों के मुद्दे को विधानसभा मे उठाने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि जनपद के पिलखनी स्थित मौलाना महमदूल हसन राजकीय मैडिकल कालेज मे कोरोना महामारी के दौरान नियुक्त वार्ड ब्वायों को मैडिकल कालेज प्रशासन ने नौकरी से निकाल दिया था जिसके विरोध में नौकरी से निकाले गये युवा मैडिकल कालेज के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं। सपा व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक संजय गर्ग आज सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी के साथ धरने में पहुंचे तथा धरनारत कर्मचारियों से वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी ली तथा नौकरी से निकालने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस मामले को विधानसभा मे उठाकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
धरने को संबोधित करते हुए विधायक संजय गर्ग ने कहा कि मेडिकल कालेज मे वार्ड ब्याय की नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे युवाओं को नौकरी से निकाल कर भाजपा सरकार ने अपनी गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करने वार्ड ब्याय को नौकरी से निकालना उनके साथ नाइंसाफी है जिसे सपा किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं करेगी तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों की वजह से समाज का प्रत्येक वर्ग त्रस्त है। प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का काम करेगी।