नगर विधायक व महापौर ने किया विभिन्न सड़कों का उद्घाटन

नगर विधायक व महापौर ने किया विभिन्न सड़कों का उद्घाटन
  • सहारनपुर में नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन करते राजीव गुम्बर व अन्य

सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर व महापौर अजय कुमार सिंह ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में विधायक निधि से निर्मित सड़कों का विधिवत् उद्घाटन किया।

नगर विधायक राजीव गुम्बर व महापौर अजय कुमार सिंह ने वार्ड 13 मे अमरदीप कॉलोनी व वार्ड 19 में गोपाल नगर, शानिदेव मंदिर वाली गली में विधायक निधि से बनी सड़कांे का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि पूरे नगर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है तथा सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा व आवागमन में सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर पार्षद प्रियंका, पूर्व पार्षद रमेश छाबड़ा, पार्षद प्रतिनिधि अक्षु छाबड़ा, केशव मंडल अध्यक्ष गोपाल, सिमरन गुम्बर, योग चुग, पार्षद नीरज, अनीस मिगलानी, राजकुमार कालरा, सुमित अरोरा, राहुल, लवप्रीत राणा राजू मेहन्दीरत्ता, डॉ. अनिल मनचंदा, गगन, सोनू वर्मा, मानिक वर्मा, विशाल खुराना, संजय, रजत, गौरव कुकरेजा आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार