नगर मैजिस्ट्रेट ने दिए मंडी बंद करने के निर्देश

सहारनपुर। जनपद में लॉकडाउन के दौरान मंडी समिति में लगातार बढ़ती भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को मंडी समिति को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि जनपद में लागू लॉकडाउन के दौरान पहले जहां मंडी समिति में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही थी, उसके मद्देनजर मंडी समिति सचिव द्वारा सब्जी के दुकानदारों को पास जारी किए गए थे। इसके बावजूद मंडी में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न किए जाने शिकायतों के चलते नगर मैजिस्ट्रेट राकेश कुमार सोनी ने मंडी के प्रधान व आढ़तियों को मंडी बंद रखने का आदेश जारी किया है।