नगरायुक्त ने दिए एबीसी सेंटर तुरंत पूरा करने के निर्देश

नगरायुक्त ने दिए एबीसी सेंटर तुरंत पूरा करने के निर्देश
  • सहारनपुर में बेहट रोड स्थित शाकंभरी विहार में एबीसी सेंटर का निरीक्षण करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज।

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने मंगलवार की शाम नगर निगम द्वारा बेहट रोड पर बनाये जा रहे एबीसी सेंटर (एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) का निरीक्षण करते हुए शुक्रवार तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए इसमें अब और विलम्ब नहीं किया जा सकता। नगर निगम द्वारा कुत्तों के आतंक से निजात पाने के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे है। बेहट रोड स्थित शाकंभरी विहार में एबीसी सेंटर (एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) का निर्माण कराया जा रहा है। कुत्तों के लगातार बढ़ते आतंक के कारण काफी अरसे से एबीसी सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब यह सेंटर बनकर लगभग तैयार हो गया है।

मंगलवार की शाम नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, सहायक अभियंता निर्माण दानिश नकवी,पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा आदि निगम अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बाकि बचे सब कार्य शुक्रवार तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नगरायुक्त ने कहा कि शहर में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। हर रोज शिकायतें आ रही है।

अब इस कार्य में और ज्यादा विलम्ब नहीं किया जा सकता। उन्होंने पानी, बिजली, स्टोर के निर्माण और चिकित्सक व स्टाफ के लिए उपयुक्त कक्ष निर्माण के निर्देश देते हुए अधिकारियों को परस्पर समन्वय बनाकर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यो के सम्बंध में जेई अनूप कुमार से भी जानकारी ली।

एनिमल बर्थ कंट्रोल के लिए नियुक्त चिकित्सक डॉ.अनुभव खजूरिया ने नगरायुक्त को एबीसी सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कुत्तों के आप्रेशन रुम और प्रिऑपरेशन रुम आदि सब बनकर तैयार किये जा रहे है। दो दिन में यह कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा और एक दिसम्बर से सेंटर संचालित किया जा सकता है।

नगरायुक्त ने कहा कि इतना समय नहीं है कि संचालन का कार्य एक दिसम्बर तक टाला जा सके, हर हाल में इसी महीने सेंटर का संचालन शुरु किया जाना चाहिए। उन्होंने कुत्तों को पकड़कर लाने के लिए दो डॉग वैन की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।