साइकिल यात्रा निकालकर नागरिकों को किया जागरूक

साइकिल यात्रा निकालकर नागरिकों को किया जागरूक
  • सहारनपुर में आरएसएस के पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद स्वयंसेवक।

सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत पर्यावरण बचाओ जागरूकता साइकिल रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण बचाओ जागरूकता साइकिल यात्रा आवास विकास स्थित हरि मंदिर से शुरू होकर कोर्ट रोड, घंटाघर, देहरादून चौक, जेल चुंगी, नुमाइश कैम्प से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेरठ प्रांत के पर्यावरण गतिविधि प्रमुख रामअवतार ने बताया कि मेरठ प्रांत में पर्यावरण जागरूकता की साइकिल यात्रा 26 मार्च से नोएडा से प्रारम्भ हुई है जिसका समापन 21 अप्रैल को मेरठ के बृज घाट में होगा जिसमें कुल 1470 किलोमीटर मार्ग तय किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से वृक्ष लगाओ, जल बचाओ, पॉलिथीन हटाओ तथा प्रदूषण मुक्त वातावरण के निर्माण के लिए जल, जंगल, जमीन व जानवर बचाने का संकल्प दिलाया। इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक राकेश वीर ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान विभाग प्रचारक प्रवीर, विभाग सेवा प्रमुख योगेंद्र, रामपाल, महानगर कार्यवाह नलनीश, प्रचारक चक्षु, राजेंद्र अरोड़ा, हरीश चावला, पर्यावरण प्रमुख अनुराग अरोड़ा, राजेश शर्मा, अश्विनी मेहता, नगर कार्यवाह पुष्पराज, कुलदीप, श्रेय सडाना, कालूराम, वेदप्रकाश समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विडियों समाचार