चीन-भारतः व्यापार मंडल ने चीनी सामानों को किया आग के हवाले

चीन-भारतः व्यापार मंडल ने चीनी सामानों को किया आग के हवाले

हमीरपुरः लद्दाख में भारत-चीन के बीच हुए झड़प में देश के 20 वीर जवान शहीद हो गए। पीठ में खंजर भोंकने व हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा देने वाले ड्रैगन की कायराना हरकतों से पूरे देश में गुस्से की आग जल रही है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में व्यापार मंडल ने भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंडल ने चीनी सामानों को जलाकर अपना विरोध-प्रदर्शन किया।

बता दें कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी सड़क पर उतर आए। जिला मुख्यालय के सुभाष बाजार में प्रदर्शन के दौरान व्यापार मंडल ने चीनी समानों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ-साथ लोगों से बहिष्कार करने की अपील भी की है।


विडियों समाचार