चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में पकड़ा बदमाश
- सहारनपुर में चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा घायलावस्था में बदमाश।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को थाना चिलकाना पुलिस की एक संदिग्ध बदमाश से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष चिलकाना अपनी टीम के साथ सुल्तानपुर-फिरोजाबाद मार्ग पर बाग के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान फिरोजाबाद की ओर से आ रहा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर तेजी से बाग की ओर मुड़ गया। पुलिस ने पीछा किया, जिस पर आरोपी गन्ने के खेत में घुस गया और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसीम उर्फ तोतू पुत्र अय्यूब, निवासी ग्राम तितरवाड़ा, थाना कैराना, जनपद शामली (उम्र लगभग 23 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त वसीम उर्फ तोतू एक अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश है, जिसके विरुद्ध शामली और हरियाणा के पानीपत जनपदों में डकैती, चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है और उसके विरूद्ध दर्जनों मुकदमें दर्ज है।
