चिलकाना पुलिस ने घायलावस्था में दबोचा एक शातिर गौकश
- सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा घायलावस्था में दबोचा गया शातिर गौकश।
सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अंतर्राज्यीय शातिर गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध असलाह, गौकशी के उपकरण व एक जिंदा गौवंश बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार, उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह व महिला उपनिरीक्षक माधुरी शर्मा के नेतृत्व में ग्राम दूधगढ़ से टाप्पू माजरा जाने वाले पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ लोग गन्ने के खेत में गौकशी करने जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति गौवंश की गौकशी करने की तैयारी कर रहा है।
इसी दौरान पुलिस को आता देख गौकश पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करता हुआ भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर दबोच दबोच लिया। दबोचे गए घायल गौकश की पहचान दिलशाद उर्फ दिल्ला पुत्र याकूब निवासी ग्राम दुमझेड़ी थाना चिलकाना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर, गौकशी के उपकरण व एक जिंदा गौवंश बरामद कर लिया। पुलिस ने घायल गौकश को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार दबोचा गया गौकश शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न मामलों में अलग-अलग थानों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
