बच्चों से किया बुरी आदत छोड़कर अच्छी आदत अपनाने का आह्वान

बच्चों से किया बुरी आदत छोड़कर अच्छी आदत अपनाने का आह्वान
  • सहारनपुर में गंगोह में गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम का दृश्य।

गंगोह। गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से जीवन में सफलता पाने के लिए बुरी आदत को छोड़कर एक अच्छी आदत को अपनाने का आह्वान किया।

गंगोह स्थित गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने व कैरियर काउंसिलिंग के लिए आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी निकुंज गोयल, अध्यक्ष मेघ गोपाल गोयल, प्रबंधक राकेश जायल व कोषाध्यक्ष संजयकांत गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि निकुंज गोयल ने कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं को बताया कि जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। आयुषी, इशिका, मानिक, निकिता, आयुष, संयम आदि बच्चों ने उनसे अनेक प्रकार के प्रश्न पूछे जिनका जवाब देकर उन्होंने बच्चों की शंकाओं का समाधान किया और आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बुरी आदत को छोडऩे के लिए एक अच्छी आदत को अपना लें।

इससे ही जीवन में आपको सफलता मिलेर्गी प्रधानाचार्य संजय गुप्ता, शुभम गुप्ता, पूजा सिंह व को-आर्डिनेटर संगीता त्यागी ने भी बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। कार्यशाला का संचालना वंदना वर्मा ने किया। इस अवसर पर के. के. शर्मा, अनुज भारद्वाज, निखिल टांक, जितेंद्र कुमार, पीटीआई सुमित चौहान, सचिन वर्मा, अनुज गुप्ता, दिव्या, उमा गर्ग, अनिरूद्ध, विशाल आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार