पग घुंघरू बांध प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा

पग घुंघरू बांध प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा
  • सहारनपुर में पग घुंघरू बांध प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथिगण।

सहारनपुर [24CN]। प्रमुख शिक्षण संस्था नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित समर डांस कैंप के समापन पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या पग घुंघरू बांध में बच्चों ने मस्ती कर खूब धमाल मचाया।

ज्वाला नगर स्थित सहारनपुर सिटीजन फाउंडेशन द्वारा नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगर कोतवाल अशोक सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक के एल अरोड़ा, प्रोगेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कुमार, पंकज बंसल, स्कूल की प्रधानाचार्य सिंपल मकानी, शिवानी सिंघल, प्रज्ञा मकानी एवं सुभाष अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत वैष्णवी, रूबी, रिया, तपस्या व अवनी ने गणेश वंदना से की।

नन्हें मुन्ने अर्जुन, प्रणव, पावनी, अनन्या व दक्ष ने सूट टाइट डांस पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। दो घंटे से अधिक चले कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर यह साबित किया कि अगर चाहें तों कम समय में भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है। नगर कोतवाल अशोक सोलंकी, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक के एल अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी, सुरेंद्र चौहान व पंकज बंसल ने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए।

कार्यक्रम का संचालन कनिका गोयल व राकेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद ज्योति अग्रवाल, राशि गुप्ता, संध्या सिंघल, अंशुल गर्ग, बाली जसवाल, चिन्मय गर्ग, इंदु, कीर्ति, प्रीति अरोड़ा, प्रियंका सबलोक एवं मनस्वी आदि का विशेष योगदान रहा।