बच्चों को किया यातायात के नियमों के बारे में जागरूक

- सहारनपुर में जवाहर सेकेंड्री स्कूल में सड़क जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करता वक्ता व मौजूद बच्चे।
सहारनपुर। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था जवाहर सेकेंड्री स्कूल में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूली बच्चों को यातायात व परिवहन के नियम व सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
गुरूद्वारा रोड स्थित जवाहर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सीनियर फोरमैन प्रेमपाल सिंह ने बच्चों को यातायात व परिवहन के नियम तथा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
इस दौरान उन्होंने यातायात के नियमों व सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य जयदीप त्यागी ने बच्चों का आह्वान किया कि वह अपने माता-पिता व अभिभावकों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने का काम करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र पाल सिंह, श्रीमती सुमन लता, श्रीमती कुसुम लता, श्रीमती सीमा शर्मा, मुनेश कुमार, अमित राठी, मुकेश कुमार, श्रीमती साधना त्यागी, श्रीमती रेखा डोगरा, गोपाल बाबू, राजू, संदीप, पूनम, राजेश कुमार सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।