20 दिवसीय गुरमत सिखलाई कैम्प समापन पर बच्चों व शिक्षकों को किया सम्मानित

20 दिवसीय गुरमत सिखलाई कैम्प समापन पर बच्चों व शिक्षकों को किया सम्मानित

25 बच्चों ने सीखी गुरुमुखी भाषा

देवबंद: गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में चल रहे गुरमत सिखलाई कैम्प का विधिवत समापन हो गया। इस मौके पर आयोजित समापन समारोह में पंजाबी भाषा, गुरवाणी व कीर्तन सिखने वाले बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

शनिवार रात गुरूद्वारा साहिब के हाॅल में गुरूद्वारा कमेटी व महिला सुखमणि सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित समापन समारोह में कैम्प में भाग लेने वाले हर्ष नारंग, अनमोल सिंह, प्रियान छाबड़ा, मेहर, मायरा, नमित, अतुलित, बकूल, चिराग, सिया, रितिका, रूचि, हरगुण कौर, तरलीन, खुश सिंह, तनिष्क छाबड़ा, पार्थ, अराध्या गिरधर, अभिजीत, गुरजीत, प्रखर, इशमीत, फतेह, पूजा, चरणजोत, रूही रसवंत समेत 25 बच्चों ने मूल मंत्र, शबद, पांच तख्त साहिब के नाम, जपजी साहिब के पाठ व पंजाबी भाषा वर्णमाला, दस गुरू साहिबान के नाम सुनाकर संगत को आनंदित कर दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दून वैली स्कूल के उप प्रधानाचार्य हरदीप सिंह ने कहा कि अपनी बोली से जुड़ी रहने वाली कौमे हमेश प्रगति करती है। गुरूद्वारा कमेटी व महिला सुखमणि सेवा सोसाइटी को कैम्प की सफलता पर बधाई देेते हुए कहा कि कैैम्प में आने वाले बच्चों के साथ साथ उनकी माताएं भी बधाई की पात्र है जिन्होंने अपने बच्चों को पंजाबी भाष सिखाने में रूचि दिखाई।

गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरमत सिखलाई कैम्प पूरे वर्ष चलेगा। गुरूद्वारा साहिब में प्रत्येक रविवार को कक्षाएं चलाकर बच्चोें को गुरमुखी से जोड़ा जाएगा। बच्चों व उन्हें पंजाबी सिखाने वाले भाई अमनदीप सिंह व उनकी पत्नी किरण कौर को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान श्याम लाल भारती, परमजीत सिंह, सतीश गिरधर, सचिन छाबड़ा, दीपिका छाबड़ा, रोजी कौर, भोली कौर,पपिन्द्र कौर,हरजीत कौर, शांति देवी, बलविंदर सिंह,अमन सेठी, देवेंद्र पाल सिंह, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *