बाल स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन
सहारनपुर में पथ संचलन निकालते बाल स्वयंसेवक।
सहारनपुर। बाल पथ संचलन में छोटे-छोटे बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन के साथ कदमताल किया। इस दौरान लोगों ने बाल स्वयंसेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
माधव नगर के प्रेम पुरम कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में पथ संचलन निकलने से पूर्व विभाग सेवा प्रमुख योगेंद्र शर्मा ने बाल स्वयंसेवकों को बाल पथ संचलन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संघ ने यह निर्णय लिया है कि हिंदू संस्कृति को बचाने के लिये छोटे-छोटे बच्चों को देशभक्ति के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहने से जीवन में व्यक्ति अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेता है। इसलिए अनुशासन में रहकर कार्य करना व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। बाल पथ संचलन चंद्रगुप्त शाखा मल्हीपुर रोड से शुरू होकर कॉलोनी के मुख्य मार्गों व चैराहो से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में नगर संघचालक बृजपाल, नगर कार्यवाह प्रदीप, वेद प्रकाश, तुषार अग्रवाल एड, अरुण गुप्ता, विश्वजीत, यश मित्तल आदि उपस्थित रहे।
