जामिया तिब्बिया अस्पताल देवबंद द्वारा हाशिमपुरा में चाइल्ड हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

जामिया तिब्बिया अस्पताल देवबंद द्वारा हाशिमपुरा में चाइल्ड हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

देवबन्द: अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से विशाल भारती मोर्डन पब्लिक स्कूल ग्राम हाशिमपुरा में डिपार्टमेंट अमराज़ ए अतफाल व नामोलूद की ओर से चाईल्ड हैल्थ चैक अप कैम्प लगाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमति मधु शर्मा ने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से उठाया गया यह क़दम बेहद सराहनीय है ओर इससे बच्चों के सवास्थ के प्रति जानकारी मिलती है। उन्होने कहा कि इस तरह क हेल्थ कैम्प भविष्य में समय समय पर स्कूल मे लगाये जाने चाहिए जिससे बच्चों के स्वास्थ की जानकारी उनके माता पिता और स्कूल को मिलती रहे।

जामिया तिब्बिया देवबन्द के डायरेक्टर डा. अनवर सईद ने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द ना सिर्फ देवबन्द की गरीब जनता के लिये बल्कि आस पास के क्षेत्रों के निर्धन एवं असहाय लोगों की सेवा गत कई वर्षों से करता आ रहा है और इसी कड़ी में आज हमने विशाल भारती मोर्डन पब्लिक स्कूल ग्राम हाशिमपुरा में चाईल्ड हैल्थ कैम्प लगाकर बच्चों को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया तथा 140 बच्चों का हैल्थ चैकअप कर फ्री दवाइयां वितरित की तथा ब्लड टेस्ट भी करवाया।

उन्होने कहा कि एन0सी0आई0एस0एम0, नई दिल्ली एवं क्यू0सी0आई0, नई दिल्ली कि ओर से भी यह निर्देश है कि आयुर्वेदिक तथा यूनानी कालेज कि ओर से इस तरह के बच्चों के हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जाना चाहिए। डा. अहतशामुल हक सिद्दीकी चिकित्साधीक्षक ने कहा कि हमें आशा है कि हम भविष्य मे भी इस तरह के मेडिकल कैम्प स्कूलों में आयोजित करते रहेंगे। जिससे बच्चों के स्वास्थ के प्रति माता पिता जागरूक होंगे और आगे इसी कड़ी में गावं देहात में भी बच्चों के हैल्थ से जुड़े कैम्प समय समय पर लगाये जायेगे। अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से डा0 जुवेरिया हाशमी ने बच्चों का हैल्थ चैकअप किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधु शर्मा, आशा शर्मा, रेखा, सीमा, पूजा, योगिता, सरोज, उषा धीमान, सविता शर्मा, सुनीता धीमान, मिनाक्षी, शुहेब तथा जामिया तिब्बिया देवबन्द की छात्राऐं आयशा मुसर्रत, मिस्बा नईम, सारा इब्राहीम, अरीबा, रिफत जहाॅ, राधा रानी, फात्मा अंसारी, समरीन, मौहम्मद मुस्तकीम आदि ने कैम्प मे सहयोग किया।