योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा मुजफ्फरनगर विधान सभा क्षेत्र में होगी। यह चुनावी सभा मुजफ्फरनगर क्लब कंपनी बाग रोड में दोपहर 12:40 बजे से होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा सिवान जिले की गरखा विधान सभा क्षेत्र में होगी। यहां की जनसभा बसंत महाविद्यालय, बसंत गरखा में दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। उनकी चौथी जनसभा पटना के दीघा विधान सभा क्षेत्र में होगी। यह जनसभा सुचित्रा राधा कांप्लेक्स राजीव नगर में दिन में साढ़े तीन बजे से होगी।