लखीमपुर में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा- नकारात्मक सोच रखने वाले लोग महाकुंभ पर कर रहे टिप्पणी

लखीमपुर में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कहा- नकारात्मक सोच रखने वाले लोग महाकुंभ पर कर रहे टिप्पणी
लखीमपुर। गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ पर टिप्पणी करने वाले लोगों पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल प्रयागराज का ही समर्थ है कि एक निश्चित समय पर जहां 60 लाख लोग स्नान कर सकें, यह सब देख कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा।सीएम ने कहा कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लगता, इसलिए वह नकारात्मक टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा कि कुम्भ के आयोजन ने नकारात्मक लोगों को आइना दिखा दिया। यूपी की सामर्थ्य बताने के लिए कुंभ ही काफी है, पूरी दुनिया लोहा मान रही है।

4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर के राजेंद्र गिरी स्टेडियम पब्लिक इंटर कॉलेज में छोटी काशी कॉरिडोर को लेकर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने यहां लगभग 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अब लखीमपुर जिला पिछड़ा नहीं रहा, यहां दुधवा नेशनल पार्क, मेडिकल कॉलेज, पीएलए प्लांट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने जिले को आजादी के समय से जोड़ते हुए मैलानी रेलवे लाइन का जिक्र किया। कहा कि दुधवा नेशनल पार्क था, लेकिन वहां पहुंचने के साधन उपलब्ध नहीं थे, बाढ़ को लेकर भी स्थाई समाधान किए जाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। डबल इंजन की सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगी।

लखीमपुर के किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की धरती सोना उगलती है। पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण के समय कई दर्जन दुकानें और भवन ध्वस्त किए गए, भवन स्वामियों को भवन और दुकानदारों को कारिडोर में दुकानें आवंटित की जाएगी।उन्होंने विधायक अमन गिरी के पिता दिवंगत विधायक अरविंद गिरि को याद करते हुए कहा कि गोला के दिवंगत विकास पुरुष के रूप में जाने जाने वाले अरविंद गिरि का सपना आज पूरा हुआ। सरकार का काम किसी को उजाड़ना नहीं बसाना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के पहले पौराणिक शिव मंदिर में दर्शन किए, जिन्हें पंडित रामदेव मिश्रा शास्त्री ने शिव मंदिर के मुख्य पुजारी दिनेश चंद्र मिश्रा की मौजूदगी में पूजन अर्चन कराया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *