प्रदेश में उद्योग स्थापित होने से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे – मुख्यमंत्री जी

प्रदेश में उद्योग स्थापित होने से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे – मुख्यमंत्री जी
  • जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत लाभाथर््िायांे को चैक व टूल किट वितरित की

सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दने के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखंेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग स्थापित होने से बड़े स्तर पर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाआंे से प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रयासों को बल मिलेगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में ऋण वितरण तथा एक जनपद एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना टूल किट वितरण कार्यक्रम के चतुर्थ आॅनलाईन मेले का आयोजन के अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ में लाभार्थियों को अपने हाथों से ऋण हेतु प्रतीकात्मक चैक एवं टूल किट वितरित किये। साथ ही जनपद मुरादाबाद, हापुड, वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ, प्रतापगढ, मथुरा, बिजनौर आदि के लाभार्थियों से वार्ता कर उन्हंे आगे बढ़ने के लिए बधाई दी।

योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत परम्परागत उद्यम से जुडे परम्परागत हस्तशिल्पी एवं कारीगरों के कौशल विकास के साथ ही उनके उत्पादों को बेहतर अवसर प्राप्त कराने के लिये उनको प्रशिक्षण तथा शासन द्वारा निःशुल्क टूल किट वितरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के तहत इस वित्तीय वर्ष में 16 हजार से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है। आज 05 हजार प्रशिक्षणार्थियों को उनके परम्परागत कारीगरी, हस्तशिल्प या व्यवसाय से संबंधित टूल किट वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। यह टूल किट्स हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, टैक्सटाइल, मैटल शिल्प, खाद्य प्रसंस्करण आदि से संबंधित है। ये सभी कार्यक्रम प्रदेश के अन्दर औद्योगिक विकास को एक नयी गति देने के लिए, प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने के लिए और आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री जी की कल्पना को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया एक बेहतर कदम है।

सहारनपुर में जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह द्वारा एन0आई0सी0 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत श्री राजेन्द्र पुत्र श्री मामराज ग्राम पुंवारका को हलवाई के कार्य हेतु, श्री अमित कुमार पुत्र श्री राजकुमार निवासी बाई खेरी को बढई के कार्य हेतु, श्री नवाब पुत्र श्री शब्बीर निवासी फिरोजपुर को लुहार के कार्य हेतु, श्री तुषार पुत्र श्री राजबीर निवासी चैरादेव को कुम्हार के कार्य हेतु टूल किट वितरित किये गये। साथ ही एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत श्री मुस्तफा पुत्र श्री अख्तर निवासी इन्द्रा चैक को काष्ठ कला हेतु तथा श्री फिरोज पुत्र श्री अयुब निवासी इन्द्रा चैक को काष्ठ कला हेतु टूल किट वितरित किये।
श्री अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत श्रीमती गीता निवासी विजय कालोनी रीति आश्रम रोड को प्रन्टिंग पे्रस हेतु 25 लाख रूपये का प्रतीकात्मक चैक दिया। एक जनपद एक उत्पाद के तहत मौ0 राशिद निवासी नदीम कालोनी को वुडन हैण्डीक्राफ्ट हेतु 05 लाख रूपये तथा श्री राजीव कुमार शर्मा निवासी रूप विहार कालोनी को 15 लाख रूपये का प्रतीकात्मक चैक दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत मौ0 आजम निवासी टोपिया सराय को होजरी वक्र्स हेतु 20 लाख एवं मौ0 दानिश निवासी पुराना कलसिया को 15 लाख रूपये का प्रतीकात्मक चैक देकर लोन वितरित किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव, एल.डी.एम. श्री संतोष कुमार तथा लाभार्थी मौजूद रहे।