मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को टोका, कहा- ‘थोड़ा लेट से आते हैं आप’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को टोका, कहा- ‘थोड़ा लेट से आते हैं आप’

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीटिंग कर रहे थे। तभी इस मीटिंग में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा देरी से पहुंचे। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को टोक दिया। सीएम ने कहा कि आप थोड़ा लेट से आते हैं।

ये लोग मौजूद रहे मीटिंग में

इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ ही सरकार के मंत्री, अधिकारी और डिप्टी सीएम सम्राट भी मौजूद रहे। हालांकि, दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा इस मीटिंग में देरी से आए। इस पर भरी मीटिंग में जब सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें टोक दिया तो वह सकपका गए।

अब दाएं-बाएं नहीं करना है- सीएम ने किया साफ

मीटिंग में महिला रोजगार योजना की लाभार्थी महिलाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अब चुनाव होने वाला है। आप लोग भी ध्यान रखिएगा। केंद्र सरकार से हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी में ही तो चार लोग थे, जो इधर-उधर कर दिए थे, हमने साफ कह दिया है कि अब दाएं-बाएं नहीं करना है।