मुख्यमंत्री आतिशी ने लगाया केंद्र सरकार गंभीर आरोप, बोलीं- ‘दिल्ली वालों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रच रहे’

मुख्यमंत्री आतिशी ने लगाया केंद्र सरकार गंभीर आरोप, बोलीं- ‘दिल्ली वालों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रच रहे’

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक हैरान कर देने वाला दावा किया है। मंगलवार को सीएम ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में सरकारी अधिकारियों को आम आदमी पार्टी के वोटर्स का नाम काटने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को लिस्ट सौंपी गई है। आने वाले चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए बीजेपी सरकार लोकतंत्र का हनन करने की तैयारी में है।

प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए आरोप

मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार दिल्लीवालों के लिए बड़ी साजिश रच रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव को गलत तरीके से जीतने की कोशिश में केंद्र लोकतंत्र का हनन करने के लिए तैयार है। बहुत बड़े स्तर पर सरकारी तंत्र के माध्यम से केंद्र दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है। यह चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसका पहला कदम LG द्वारा दिल्ली में 29 SDM, ADM को बदलने का आदेश, जो केंद्र और एलजी के हाथ में है।

 

बड़े लेवल पर वोट काटने के आदेश

उन्होंने कहा कि ट्रांसफर के बाद अफसरों को बड़े लेवल पर वोट काटने के आदेश दिए गए। बूथ ऑफिस ने हमसे संपर्क किया, उन्होंने बताया कि उनके ऊपर वोट काटने का दबाव बनाया जा रहा। इसके लिए सभी को बकायदा लिस्ट सौंपी गई है। उन्हें कई बीएलओ ने इसकी जानकारी दी है। एक डीएम ने अपने हर असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अफसर को 20000 वोटर की लिस्ट दी है। और अपने जिले की हर विधानसभा (7 विधानसभा) में आप के वोटरों के नाम काटने का कहा है।

‘केंद्र देगी आप वोटरों की लिस्ट’

आगे कहा कि एक एसडीएम ने अपने सभी बीएलओ को कहा है कि केंद्र सरकार पार्टी के माध्यम से वोटर लिस्ट देगी, उनमें जो आप के वोटर हैं उनके नाम होंगे। बीएलओ को उनके नाम काटने हैं। उन्हें यह भी कहा गया कि कोई नया वोट नहीं बनवाना है। यह आदेश बीएलओ को दिए जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी को पता है कि वह चुनाव हार रही है। केंद्र के गलत इस्तेमाल के अतिरिक्त उनके पास चुनाव जीतने का कोई और रास्ता नहीं है।

‘हम उन पर एक्शन लेंगे’

आगे आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली के सभी एसडीएम, एसडीए, एईआरओ, बीएलओ से कहना चाहती हूं कि मुझे पता है आपको डराया जा रहा है कि आपका करियर केंद्र के हाथों में है, बात नहीं मानी तो तलवार गिरेगी, लेकिन मैं आपसे अपील करती हूं कि कोई भी अफसर आपको गलत तरीके से वोट काटने को कहे, आपको नए वोट बनवाने से मना करे तो आप उनकी रिकॉडिंग करें और मुझे भेजें। हम उन पर एक्शन लेंगे।


विडियों समाचार