प्रोन्नत होने पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का किया सम्मान

प्रोन्नत होने पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का किया सम्मान
  • सहारनपुर में निदेशक बनने पर आभा वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करते स्वास्थ्य विभगा के अधिकारी।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डा. आभा वर्मा को जिला चिकित्सालय से लखनऊ महानिदेशालय में निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम के पद पर प्रोन्नत किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि प्रमुख अधीक्षक डा. आभा वर्मा ने जनपद के चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को एक सूत्र में बांधकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान दिन-रात मेहनत करके रोगियों की अभूतपूर्व सेवा की है। उन्होंने कहा कि डा. आभा वर्मा पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगी।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक, डा. एस. एस. लाल, डा. के. वी. सिंह, पीएमएस संघ के जिलाध्यक्ष डा. नरेश सैनी, यूपी पब्लिक मेडिकल हैल्थ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवकुमार व अस्पताल प्रबंधक विक्रांत तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा. ए. के. चौधरी, डा. मनोज चतुर्वेदी, डा. धर्मराज, मनु, डा. सत्यप्रकाश, डा. गजेंद्र सिंह, डा. वी. के. भट्ट, डा. मनीष पांडेय, डा. अवधेश सिंह, जे. पी. चौहान, पी. एन. डंगवाल, डा. अरूण कुमार, डा. इंदिरा सिंह, डा. भारती चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह, सागर डाबर, सुमित कुमार, अनुज गौतम, आकाश कुमार, मोहित कुमार, जुनैद, राजकुमार, पंकज कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।