मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकासखण्ड सरसावा का औचक निरीक्षण
- निरीक्षण के दौरान मिली खामियां
सहारनपुर [24CN]। मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा आज पूर्वान्ह 10.00 बजे विकास खण्ड सरसावा का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) श्री अतुल वालिया, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री अश्वनी कुमार शर्मा, पत्र वाहक श्री अरशद, श्रीमती सुनीता रानी, बी0एम0एम0 कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का आज दिनांक 07 अपै्रल 2022 (एक दिन) का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दिये गये। कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण करने पर पाया गया कि स्टोर रूम के फर्श पर पर्याप्त मात्रा में धूल जमी हुई है, कार्यालय की खिड़कियों में जाले लगे हुए है।
श्री विजय कुमार द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के कक्ष का निरीक्षण किया गया तो पाया कि उनकी कुर्सी एवं टेबल पर धूल पड़ी हुई थी जिससे स्पष्ट है कि खण्ड विकास अधिकारी के कक्ष में झाडू नहीं लगी है। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टेबल एवं कुर्सी से धूल को साफ करवाकर कार्यालय में बैठकर शासकीय अभिलेखों का परीक्षण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी के कक्ष में लगे डिस्पले बोर्ड पर फोटोग्राफ अव्यवस्थित ढंग से लगे देखे गये। उक्त फोटोग्राफ किस ग्राम के एवं किस योजना के कार्यों से सम्बन्धित है का उल्लेख नहीं है। शिकायत पंजिका/जनसूचना पंजिका में कतिपय प्राप्त शिकायत/प्रार्थनापत्र निस्तारण हेतु लम्बित है। पुरानी शिकायतों का समय से निस्तारण विकास खण्ड में नहीं कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। विकास खण्ड में योजनाओं की गार्डफाईल अद्यतन पूर्ण नहीं पायी गई। स्थापना पटल पर जी0पी0एफ0 लेजर पूर्ण है किन्तु जी0पी0एफ0 की प्रविष्टियों को खण्ड विकास अधिकारी से प्रमाणित नहीं कराया गया है। विकास खण्ड के मीटिंग हॉल में साफ-सफाई नहीं मिली। हॉल में कुर्सियां सुव्यवस्थित ढंग से नहीं रखी गई है। मीटिंग हॉल में साफ-सफाई की स्थिति अंसतोषजनक देखी गई। कार्यालय के कम्प्यूटर रूम में साफ-सफाई नहीं मिली। कम्प्यूटर रूम का इर्न्वटर ट्राली पर न रख कर कार्यालय की कुर्सी के ऊपर इर्न्वटर रखा हुआ मिला। इन्टवर्टर की बैटरी कवर में ढकने के बजाए ओपन रखी है।
मण्डलायुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय प्रबन्धन हेतु विकास खण्ड कार्यालय के अभिलेखों के रख रखाव, योजनाओं के प्रचार प्रसार आमजन तक योजनाओं की पहुॅच बनाये जाने व जनोपयोगी योजनाओं का आमजनता को अधिक से अधिक लाभ पहुॅचाने के दृष्टिकोण से विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश खण्ड विकास अधिकारी, सरसावा को अनुपालनार्थ जारी किये गये है। लेकिन मुख्य विकास अधिकारी को कार्यालय विकास खण्ड सरसावा के औचक निरीक्षण में निर्देशों का अनुपालन अपेक्षानुरूप नहीं पाया गया है। जोकि खण्ड विकास अधिकारी की शिथिल कार्यप्रणाली को परिलक्षित करता है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि तत्काल कार्यालय में उपरोक्त इंगित हुई कमियों का निराकरण करते हुए अनुपालन आख्या तत्काल मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें।