चिदंबरम की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आदेश जमानत पर है मामले पर नहीं
खास बातें
- सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि सुनवाई में परखे जाएंगे तथ्य, दोषी मिले चिदंबरम तो होगी सजा
- राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चिदंबरम को 106 दिन जेल में रखना बदला लेने और दंड देने जैसा
- आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को केस दर्ज किया था
- संबित पात्रा ने कहा ‘अंतत: चिदंबरम भी ओओबीसी (आउट ऑन बेल क्लब) में शामिल हो गए’
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि यह आदेश जमानत को लेकर है, इसे चिदंबरम पर चल रहे मामले पर न समझा जाए। मामले के तथ्यों का विश्लेषण सुनवाई के दौरान होगा, जहां वह दोषी पाए जाते हैं तो सजा दी जाएगी। साथ ही साफ किया कि वह ईडी द्वारा प्रस्तुत सीलबंद दस्तावेजों को खोलने में रुचि नहीं रखती थी, लेकिन चूंकि हाईकोर्ट ने इन्हें देखा है, ऐसे में उसके लिए भी इन्हें देखना जरूरी हो जाता है। कोर्ट ने सभी दस्तावेजों को सील कर ईडी को लौटाने के निर्देश दिए। वहीं, जेल से निकले चिदंबरम गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
मामला और आरोप
चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को केस दर्ज किया था। आरोप था कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशों से मिली 305 करोड़ रुपये की फंडिंग के दौरान विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से क्लीयरेंस में अनियमितताएं बरती गईं। उस समय चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे। ईडी ने इसके बाद काला धन सफेद करने के आरोप में केस दर्ज किया था।
21 अगस्त से हिरासत में थे
21 अगस्त को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, तभी से वे हिरासत में थे। 16 अक्तूबर को ईडी ने उन्हें काला धन सफेद करने के मामले में गिरफ्तार किया। छह दिन बाद 22 अक्तूबर को सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। ईडी द्वारा दर्ज मामले में वे हिरासत में रखे गए।
चिदंबरम की तिहाड़ से निकलती तस्वीरें पोस्ट कर बेटे ने बताया पिता कल संसद में होंगे
पी चिदंबरम की तिहाड़ जेल से बाहर आती तस्वीरें रीट्वीट करते हुए उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि 106 दिन बाद राहत मिली। साथ ही जानकारी दी कि बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे पी चिदंबरम संसद में होंगे। एक टीवी चैनल को उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के पास साक्ष्य हैं तो इसे कोर्ट को प्रस्तुत करें या हमारे सामने रखें, उन्हें सीलबंद रखने का नाटक न करे। वे कोर्ट ट्रायल के लिए तैयार हैं। मिलिंद देवड़ा व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने कहा कि बेल बहुत पहले दे दी जानी चाहिए थी। देरी से मिला न्याय, अन्याय जैसा होता है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहुल ट्वीट को रीट्वीट किया। अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के उपनेता आनंद शर्मा ने बदले की राजनीति को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।
कांग्रेस कैंप में राहत
कांग्रेस पार्टी ने चिदंबरम की जमानत के बाद ट्वीट में लिखा, ‘अंतत: सत्य की जीत हुई, सत्यमेवजयते।’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा ‘चिदंबरम को 106 दिन जेल में रखना बदला लेने और दंड देने जैसा था। खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी। मुझे विश्वास है कि निष्पक्ष सुनवाई में वे अपने को निर्दोष साबित कर पाएंगे।’ उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के निर्णय को संतुलित और मानव अधिकारों के अनुरूप बताया। साथ ही इसे ‘लंबी सुरंग के बाद नजर आई रोशनी’ जैसा भी कहा।
कांग्रेस मना रही ‘भ्रष्टाचार का उत्सव’ : भाजपा
भाजपा ने चिदंबरम की जमानत पर कांग्रेस पार्टी से आई प्रतिक्रियाओं को ‘भ्रष्टाचार का उत्सव’ बताया। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा ‘अंतत: चिदंबरम भी ओओबीसी (आउट ऑन बेल क्लब) में शामिल हो गए। इसके सदस्यों में सोनिया, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, मोतीलाल वोरा, भूपिंदर हुड्डा, शशि थरूर आदि शामिल हैं।
घटनाक्रम : कब क्या हुआ
- 15 मई, 2017 : सीबीआई ने आईएनएक्स मामले में केस दर्ज किया
- 16 फरवरी, 2018 : ईडी धन शोधन का मामला दर्ज किया, सीबीआई ने पूछताछ के लिए चिदंबरम को समन किया
- 21 अगस्त, 2019 : सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में चिदंबरम गिरफ्तार
- 16 अक्तूबर, 2019 : ईडी ने तिहाड़ जेल में ही चिदंबरम से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार किया
- 18 अक्तूबर, 2019 : सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम एवं 13 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
- 22 अक्तूबर, 2019 : सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम को जमानत दी
- 24 अक्तूबर, 2019 : दिल्ली की अदालत ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 30 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेजा
- 30 अक्तूबर, 2019 : चिदंबरम ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में अग्रिम जमानत के लिये दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
- 15 नवंबर, 2019 : हाईकोर्ट ने धन शोधन मामले में चिदंबरम को जमानत से इनकार किया
- 18 नवंबर, 2019 : इसके खिलाफ चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।