धूमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी की जयंती

धूमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी की जयंती
  • सहारनपुर में छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाते हिंजामं कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN]। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस दौरान हिंजामं कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद बम बलास्ट में सजा-ए-मौत पाने वाले अभियुक्तों का समर्थन करने वाले जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। स्थानीय शास्त्री नगर स्थित हिंदू जागरण मंच के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मंच के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज न केवल एक महान हिंदू योद्धा थे बल्कि एक दिव्य आलौकिक आत्मा थे जिन्होंने मंशा, वाचा, क्रमणा पर चलकर हिंदू पादशाही की स्थापना का आह्वान किया। उनकी जयंती के अवसर पर हमें हिंदूत्व की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

ठा. सूर्यकांत ने कहा कि जिस प्रकार से देश में एक वर्ग विशेष के अहमदाबाद बम ब्लास्ट में सजा-ए-मौत व उम्र कैद पाने वाले अभियुक्तों के समर्थन में जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने उन्हें निर्दोष बताया तथा सुप्रीम कोर्ट तक उनकी मदद की घोषणा की है। वह हिंदू समाज को खुली चुनौती है। उन्होंने कहा कि भारत का हिंदू जाग चुका है। ऐसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से मौलाना अरशद मदनी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई करने की मांग की।

इस दौरान अश्विनी शर्मा, कुलदीप राणा, प्रदीप ठाकुर, धर्मपाल कश्यप, बीरसिंह चौहान, राधेश्याम, संजू पाल, दीपक कश्यप, रजत गोयल, अपनेश चौहान, जोगेंद्र पाल सिंह, प्रवेश धवन, वीरेंद्र चौहान, वंश, अभिषेक, कर्णसिंह, रूपेंद्र सिंह, राकेश कुमार, मांगेराम त्यागी, रामपाल कौरी, मनोज कुमार, कुंवरपाल, शेरसिंह, अंकुर आदि मौजूद रहे।