स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के साथ धोखा: चौधरी वीरेंद्र सिंह

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के साथ धोखा: चौधरी वीरेंद्र सिंह
सहारनपुर के नागल में बिजलीघर पर धरना देते भाकियू रक्षक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।

भाकियू रक्षक ने स्मार्ट मीटर के विरोध में बिजलीघर पर धरना देकर किया प्रदर्शन

किसानों और व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता को धूप में बिठाकर स्मार्ट मीटर की खामियों के बारे में बताया

स्मार्ट मीटर लगाया जाना उपभोक्ताओं के साथ धोखा: चौ. वीरेंद्र सिंह

नागल। ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन रक्षक के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों एवं ग्रामीणों के साथ बिजली घर पर धरना दिया।

भारतीय किसान यूनियन रक्षक के कार्यकर्ता व्यापारी एवं ग्रामीण एकत्रित होकर नागल बिजली घर पहुंचे और  नारेबाजी करते हुए स्मार्ट मीटर ना लगाए जाने के मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, सुचना मिलने पर अधिशासी अभियंता मत्युंजय सिंह धरने पर आए, और किसानों के बीच धूप में बैठ गए और किसानों एवं व्यापारियों को स्मार्ट मीटर के विषय बताया तो धरने पर बैठे लोगों ने एक नहीं सुनी और कहा कि यह टाउन एरिया नहीं बल्कि तीन ग्राम सभाएं हैं यहां स्मार्ट मीटर लगाया जाना उचित नहीं है। काफी गर्मा गर्मी के बाद चार घंटे बाद विद्युत विभाग के अधिकारी ने कहा कि स्मार्ट मीटर जबरन नहीं लगाए जाएंगे, उपभोक्ता की सहमति के बाद ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

इस धरने पर मौजूद भाकियू रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम  बहुत बड़ा धोखा उपभोक्ताओं के साथ किया जा रहा है, यह स्मार्ट मीटर आने वाले समय में लोगों के जी का जंजाल बन जाएगा। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जबरन मीटर लगाने की कोशिश की गई तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान बिल्लू त्यागी, विपिन हांडा,दीपक गुप्ता,हेमंत अरोरा, जितेंद्र चौधरी, रविंद्र सैनी, सुबे सिंह मलिक, आशीष चैधरी, अमरीश मलिक,बिजेंद्र काला, गजेंद्र नौसरान, राहूल फौजी, उदित, सरदार बलकार सिंह, अमित गर्ग,रोहित रक्षक, सरदार संटी, शिवम चौधरी, रूपक चौधरी, कलीम, पप्पू, अभिलाष चौधरी, चंद्रपाल, अनमोल अरोड़ा, उदित, मोना, पप्पू, अशपाक, राकेश त्यागी सुनील शास्त्री आदि शामिल रहे।